भास्कर न्यूज़ संवाददाता
26 फरवरी 2025
लखनऊ में सिरफिरे आशिक ने युवती की अश्लील फोटो उसके परिजनों और मंगेतर भेज दी। साथ ही शादी तोड़ने का परिवार वालों पर प्रेशर बना रहा है। परिजनों के विरोध पर जान से मारने की धमकी और अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। सआदतगंज पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी ।
युवती की शादी तय होने के बाद करने लगा था परेशान सआदतगंज निवासी युवती के भाई ने बताया कि बहन की शादी तय होते ही चिनहट निवासी विशाल गौतम बहन को परेशान करने लगा। बहन की 5 फरवरी को गोद भराई होते ही फोन करके धमकी देने लगा कि बहन की शादी तोड़ दो, वरना उसकी अश्लील वीडियो और फोटो होने वाले बहनोई को भेज देगा। परिजनों ने इज्जत के खातिर कोई कार्रवाई नहीं की और उसको समझाने की कोशिश की।
आशिक ने मंगेतर को भेज दी अश्लील वीडियो युवती के भाई ने बताया कि 20 फरवरी को विशाल ने फोन पर धमकी देने के बाद बहन के अश्लील फोटो और वीडियो होने वाले बहनोई को भेज दी थी एवं बहन के विषय में गलत जानकारी देकर शादी तुड़वाने की कोशिश की। परिवार पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहाथा । सआदतगंज पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर ।