-केबिल बॉक्स फूंकने से 200 से अधिक गाँवो की विद्युत आपूर्ति ठप
– 132 केवीए नीबकरोरी से नवाबगंज व हजियापुर उपकेंद्रों को एक ही लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है।
– लगभग 176 घंटे 200 से अधिक गांवों की बिजली ठप रही।
– रेलवे क्रॉसिंग के समीप फूंका मिला केबिल बॉक्स ।
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रवि मिश्रा
नवाबगंज फर्रुखाबाद।
मेन लाइन का केबिल बॉक्स फूंकने से दो सैकड़ा से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत कर्मियों ने मरम्मत कर लगभग 16 घंटे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।
132 केवीए नीबकरोरी से नवाबगंज व हजियापुर उपकेंद्रों को एक ही लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है। बुधवार रात लगभग 11 बजे मेन लाइन का केबिल बॉक्स फूंकने से जिससे लगभग 200 से अधिक गांवों की आपूर्ति ठप हो गयी।
नीबकरोरी से आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया गया, लेकिन आपूर्ति बहाल न होने पर लाइन को ब्रेकडाउन कर दिया गया। जिससे लगभग 16 घंटे 200 से अधिक गांवों की बिजली ठप रही। लाइनमैन प्रदीप कुमार, अनिल दीक्षित ,वीरसिंह, हुकुम सिंह, राजीव, विकाश यादव, राहुल कुमार आदि ने पेट्रोलिग कर फाल्ट खोजने का कार्य शुरू किया। रेलवे क्रॉसिंग के समीप केबिल बॉक्स फूंका मिला। विद्युत कर्मियों ने केबिल बॉक्स को चेन्ज कर लगभग 16 घंटे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।
———–
जेई नईम अख्तर ने बताया रेलवे क्रासिंग के समीप केबिल बॉक्स फूक गया था। जिसे चेन्ज कराकर विधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।