नवाबगंज में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन
भास्कर ब्यूरो
नवाबगंज फर्रुखाबाद
नगर में ब्लॉक परिसर में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके लिए विशेष रूप से आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए, ताकि उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सके। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को सहायक उपकरण जैसे कि श्रवण यंत्र, चश्मे, ट्राईसाइकिल आदि प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही एडिप योजना अधिकारों और विकास के लिए दिव्यांगजन योजना के तहत दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। यह योजना दिव्यांग जनों के लिए उनके जीवन को आसान बनाने और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत , मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज, शिव मंगल सिंह आदि लोग रहे।