भास्कर न्यूज़ संवाददता
10 मार्च 2025
फर्रुखाबाद – बैठक में जी0एम0 डीआईसी द्वारा बताया गया कि योजना में जनपद का 1000 का लक्ष्य है जिसमे अभी तक कुल 1037 आवेदन प्राप्त हुये है जिनमे से 314 स्वीकृत हुये है, 333 आवेदन स्वीकृति के लिये लंबित है, 390 निरस्त हुये है।
जिलाधिकारी द्वारा बैंको को स्वीकृत ऋण आवेदनों का वितरण 02 दिन में करने के निर्देश दिये, लंबित आवेदनों के जल्द निस्तारण के लिये निर्देशित किया व निरस्त आवेदनों का रिव्यू कर दुबारा आवेदन कराने के निर्देश दिये।
बैठक में डी0 सी0 मनरेगा,उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0 व संवंधित अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।