कन्नौज ब्रेकिंग
कन्नौज के गुरसहायगंज में नकली कोल्डड्रिंक का बड़ा मामला सामने आया है। कोल्डड्रिंक कंपनी के अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 1200 पेटी कोल्डड्रिंक जब्त की इनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। समधन कस्बे में एक ट्रक से कोल्डड्रिंक की पेटियां उतारी जा रही थीं।
सूचना मिलते ही फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से कोल्डड्रिंक कंपनी के सेल्स मैनेजर हरिओम वर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने दुकानदार नावेद और ट्रक चालक दिलशाद से कागजात मांगे। जीएसटी का मिलान न होने पर टीम ने जीएसटी अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित किया। पकड़ी गई कोल्डड्रिंक को पुलिस चौकी समधन ले जाया गया। सेल्स मैनेजर ने कंपनी से बार कोड की जांच कराई।
बार कोड मिलान न होने से माल के नकली होने की आशंका प्रबल हो गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद शाहू ने कोल्डड्रिंक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।