भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
थाना क्षेत्र कमालगंज के आसपास जो भी गांव है उन सभी गांव के प्रधानों मौलवियों, पुजारियों, गणमान्य लोगों के साथ थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बड़ी ही शांतिपूर्वक थाने के कैंपस में लोगों के साथ चर्चा की आगामी त्यौहार किसी भी समुदाय का हो आपस में भाईचारा कायम कर त्यौहार मनाया जाए किसी अप्रिय घटना का अंदाजा हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को पुलिस आपके साथ भरपूर सहयोग करेगी ईद के त्यौहार के बाद नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है इन दोनों ही त्योहारों को आपसी संमजस्य के साथ मनाया जाए प्रशासन आपका भरपूर सहयोग करेगा
ईद के त्यौहार के मध्य पुलिस ने बुलाई पीस कमेटी की बैठक
21