– मस्जिदों ईदगाहों पर पहुंच कर रोजेदारों ने अता की नमाज – और – यहीं से शुरू हुआ ईद मिलन
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
पाक माहे रमजान में पूरे एक महीने तक पूरी शिद्दत व उसूल पसंदगी के साथ रोजे रखे गए । बीती शाम जैसे ही आसमां में चांद का दीदार हुआ वैसे ही हर एक मोमिन के चेहरे पर खुशी झलकती दिखाई देने लगी । खुशी हो भी क्यों ना , क्योंकि जिस मुबारक मौके का था बेसब्री से इंतजार वह खुशनुमा वक्त आ गया । वस ईद उल – फितर का जश्न शुरू हो गया । इस मुबारक मौके पर एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब का अनोखा रंग दिखाई दिया । हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल एकता की नायाब मिशाल पेश कर दोनों ने मिल जुलकर ईद की खुशियां साझा कर दिया मुबारकबाद । गली मोहल्ला गांव वस्ती हर जगह पूरे अमन के साथ लोग गले मिलते दिखाई दे रहे थे । आखिरी दिन चांद का दीदार होते ही रोजदारों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सही समय पर नगर की मस्जिदों के अलावा ईदगाहों में भी भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से देश की खुशहाली की दुआ की। कायमगंज में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर देश की खुशहाली, तरक्की और अमन के लिए हजारों हाथ अल्लाह की बारगाह में सजदे के लिए उठे। माहे रमजान में एक महीने की तपस्या के बाद रविवार शाम चांद का दीदार होते ही रोजदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर नगर और देहात क्षेत्र की करीब 33 मजारों और ईदगाहों में पहुंचे हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तय समय पर नमाज अदा की। नगर की जामा मस्जिद में हाफिज शाहनूर ने और कम्पिल रोड पर स्थित ईदगाह में मुफ्ती मुंतजिर ने नमाज अता कराई। उसके बाद एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद की नमाज को सकुशल और शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम रविंद्र सिंह, सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर आदि भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ठीक इसी तरह खुशनुमा माहौल में कंपिल – शमशाबाद – नबावगंज सहित जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद – फतेहगढ़ तथा कमालगंज सहित हर जगह पूरी शांति व्यवस्था के साथ जश्न भरे माहौल में खुशियां साझा कर उत्साह पूर्वक ईद – उल – फितर का त्यौहार मनाया गया ।
हुआ चांद का दीदार खुशगवार माहौल में नमाज अता कर गले मिल दी ईद की मुबारकबाद
7