भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज
(फर्रुखाबाद) कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ से मंगलवार को प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु द्वितीय अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई,बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा व दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा और अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके लिए स्वास्थ्य-विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जिलाधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग अभियान के प्रति शपथ भी दिलाई गई संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोग से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें सभी गतिविधियों का माइक्रो प्लान तैयार हो गया है, सभी कर्मियों का प्रशिक्षण हो गया है,01 अप्रैल को कलेक्ट्रेट से फतेहगढ़ चौराहा होते हुये आवास विकास ,लकूला होते हुए लोहिया हॉस्पिटल तक निकलने बाली रैली को जिलाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही साथ सभी विभागो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत : डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
17