परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान
ई-रिक्शा चालकों को किया गया जागरूक
आज दिनांक 05.04.2025 को जिलाधिकारी फर्रूखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने चेकिंग अभियान चलाते हुये नगर में मसेनी चौराहा, सेन्ट्रल जेल चौराहा व अन्य स्थानों पर ई-रिक्शा को चेक किया गया तथा 18 ई-रिक्शा कोे कमियां पाये जाने पर सीज किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा 18 ई-रिक्शा कोे कमियां पाये जाने पर सीज करते हुये रू0 1.05 लाख जुर्माना तथा रू0 18 हजार टैक्स लगाया गया। ई-रिक्शा के अतिरिक्त फिटनेस समाप्त 04 माल वाहनों को भी सीज किया गया तथा उन पर रू0 30हजार का जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि मा0मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत सघन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
परिवहन कार्यालय फर्रूखाबाद में ई-रिक्शा स्वामियों एवं चालकों को जागरूक करने की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन निरीक्षक श्री सुशील कुमार द्वारा ई-रिक्शा द्वारा सभी को सुरक्षित चालन एवं फिटनेस आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा निर्धारित गति में वाहन चलाने, म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग न करने व अवयस्क होने पर वाहन न चलाने के निर्देश दिये गये।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सभी से वाहन के प्रपत्र पूरे न होने पर चालान की धनराशि की जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि नियमानुसार वाहन संचालन कर आप दण्ड शुल्क से बच सकते हैं।