हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि विभिन्न सेवा प्रदान करने वाले वर्कस को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा देने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराये जायेगें, जिसके माध्यम से उन्हें श्रम विभाग की श्रमिकों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस सम्बन्ध में सहायक श्रमायुक्त सत्यबीर सिंह ने प्लेटफार्म वर्कस श्रेणी तथा ई-श्रम पंजीकरण के बारे में बताया है कि प्लेटफार्म वर्कस की श्रेणी में फ्रीलांसर, स्वतंत्र रूप से काम करने वाले वर्कस, गिग वर्कस में अस्थायी या अल्पकालिक काम करने वाले, आफनलाइन प्लेटफार्म वर्कस में फ्रीलांसर, ऑनलाइन टयूटर आदि, एग्रीगेटर प्लेटफार्म वर्कर्स में ओला, उबर, जोमैटो आदि के लिए काम करने वाल वाहन चालक या डिलीवरी बॉय तथा ई-श्रम पंजीकरण में सरकार विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत वर्कर्स विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है, सामाजिक सुरक्षा में पंजीकरण प्लेटफार्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा कवरेज मिलेगा, नौकरी के अवसर हेतु पोर्टल पर पंजीकरण से प्लेटफार्म वर्कर्स को नौकरी के अवसरो की जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया है कि इच्छुक वर्कर्स जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच हो वह ई-श्रम पोर्टल register.eshram.gov.in पर आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं बैंक खाता विवरण सहित ऑनलाइन पंजीकरण करायें और यूएएन नम्बर प्राप्त करें तथा अधिक जानकारी के लिए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, सिनेमा चौराहा पर सम्पर्क करें।
भारत सरकार की योजनाओं का लाभ एवं सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने हेतु ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करायें:- मंगला प्रसाद सिंह
18
previous post