भास्कर न्यूज एजेंसी –
(तहसील रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव )
कायमगंज / फर्रुखाबाद
भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किसी भी समय किसी भी तरह की हमले की स्थिति में सुरक्षा के उपाय बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया । उसी के अनुसार जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने जिले के समस्त अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दे संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर मॉक ड्रिल को सफल बनाने का आदेश जारी किया था । उसके अनुसार गत रात 9:00 बजे से लेकर 9:10 बजे तक लाइट बंद करने के लिए कहा गया था । मीडिया तथा अन्य माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार हुआ ।जिसका असर भी दिखाई दिया । गत रात शहर हो या कस्बा अथवा ग्रामीण क्षेत्र अधिकांश स्थानों पर अपवाद को छोड़कर हर जगह व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानों घरों चौपाल खेतों में लगे समर ट्यूवबेल आदि की निश्चित समय पर आम आदमी ने लाइट बंद कर दी । उस समय चारों तरफ अंधेरा पसर गया । यहां तक की रोज की तरह शोर शराबे जैसी आवाज़ भी आना बंद हो गई थी जैसी स्थिति में मॉल ड्रिल का आयोजन लगभग सफल होता दिखाई दिया ।
इनसैट :-
मॉक ड्रिल के वक्त भ्रमण करते नजर नहीं आए अधिकारी – लाइट जलाए दौड़ते रहे भारी वाहन
कायमगंज : –
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर मॉक ड्रिल की सफलता का जिम्मा सौंपा गया था । लेकिन नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्र में जहां अधिकारियों को भ्रमण कर आयोजन को सफल बनाने के लिए जन सामान्य के बीच रहकर जानकारी देनी थी । वहीं आयोजन की निगरानी करनी थी । किंतु संभवत कहीं भी अधिकारी नजर नहीं आए ।इतना ही नहीं इस अवधि में व्यस्त मार्गों , मुख्य मार्गो के साथ ही लिंक रोड़ों पर आवागमन करने वाले वाहन पूरी क्षमता से लाइट जलाए हुए दौड़ते रहे । जिन्हें केवल 10 मिनट के लिए ही लाइट बंद कर शांत होना था । लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सबसे बड़ी बात तो यह रही की इन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए सड़क मार्ग पर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भी दिखाई नहीं दिया । हां इतना जरूर रहा की जनता खुद जागरूक हुई उसने अपने ही स्तर से मॉक ड्रिल को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया l यहां तक कि कायमगंज कोतवाली के बिल्कुल निकट ट्रांसपोर्ट चौराहे पर भारी वाहन लाइट जलाए हुए आते जाते रहे । जबकि लगी नुमाइश की बत्ती लगभग 10 मिनट से भी कुछ अधिक समय तक पूरी तरह बंद नजर आई l
ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में हर जगह पसराअंधेरा लोगों ने सफल बनाया मॉक ड्रिल – किन्तु सरकारी मशीनरी जन सामान्य के बीच नहीं दी दिखाई
28