Home उत्तर प्रदेश बाराबंकी फार्मासिस्ट की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी समेत दो अभी भी फरार

बाराबंकी फार्मासिस्ट की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी समेत दो अभी भी फरार

by admin
0 comment

भास्कर न्यूज

ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट

मौसौली बाराबंकीl मसौली थाना क्षेत्र के मलौली गांव में बीते 3 मई को लाठी डंडों से पीट-पीट कर हुई मेडिकल स्टोर व फार्मा क्लीनिक संचालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस के अनुसार मलौली गांव के रहने वाले शुभम अवस्थी नाम के युवक द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अभियुक्त समेत दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं दिनांक सूचना- 04.05.2025 वादी गंगा प्रसाद पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम डडियामऊ थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दिया गया कि उसका पुत्र सत्येन्द्र विश्वकर्मा उम्र करीब 23 वर्ष थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलौली स्थित अपने क्लीनिक पर था कि दिनांक- 03.05.2025 की रात्रि समय करीब 11.15 बजे, पुरानी रंजिश को लेकर गांव के व कुछ अन्य लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी-डण्डों से मारा-पीटा गया। घायल सत्येन्द्र उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मसौली में मु0अ0सं0- 190/2025, धारा- 3(5)/103(2) बीएनएस बनाम 10 नफर नामजद व कुछ अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए *प्रकाश में आये हत्याभियुक्तों 1. श्रीराम शुक्ला* पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम हरसौली थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, *2. पंकज मौर्या* पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को आज दिनांक- 10.05.2025 को अइमावाजिदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर 02 अदद अवैध तमंचा, 03 तीन अदद जिंदा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद बांस के डण्डे व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि इस घटना का मुख्य/वांछित अभियुक्त शुभम् अवस्थी पुत्र श्रीप्रकाश अवस्थी निवासी ग्राम मलौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी है, जिससे मृतक सत्येन्द्र विश्वकर्मा का किसी बात को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था, जिस कारण वांछित अभियुक्त शुभम् अवस्थी, मृतक से रंजिश रखता था एवं फोन पर उसे धमकियां भी दे चुका था। वांछित अभियुक्त शुभम् अवस्थी द्वारा अपने 01 रिश्तेदार श्रीराम शुक्ला व दो अन्य दोस्त अभियुक्त पंकज वर्मा (गिरफ्तार), अजय वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी (वांछित) के साथ मिलकर सत्येन्द्र विश्वकर्मा को मारने की योजना बनाई गई। दिनांक- 03.05.2025 की शाम चारो अभियुक्त ग्राम मलौली में एकत्रित होकर एक साथ पार्टी किये तथा रात्रि में सत्येन्द्र विश्वकर्मा के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर सत्येन्द्र पर डण्डों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. श्रीराम शुक्ला पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम हरसौली थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
2. पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी

*बरामदगी-*
1. 02 अदद अवैध तमंचा
2. 03 तीन अदद जिंदा कारतूस
3. हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद बांस के डण्डे
4. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल अभियुक्त ग्राम मसौली में एकत्रित हुए चारों ने एक साथ पार्टी की उसके बाद रात्रि में सत्येंद्र विश्वकर्मा के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर सत्येंद्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुख्य अभियुक्त शुभम अवस्थी व उसका साथी अजय वर्मा अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology