80
06 May 2024
अभी वैशाख मास चल रहा है और इस मास की अमावस्या तिथि को लेकर पंचांग भेद हैं। दरअसल, इस बार तिथियों की घट-बढ़ होने से वैशाख अमावस्या दो दिन 7 और 8 मई को रहेगी। ये तिथि 7 मई की सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी और 8 की सुबह 8.45 तक रहेगी। इसे सतुवाई अमावस्या कहते हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए वैशाख अमावस्या से जुड़ी खास बातें…
अमावस्या के स्वामी हैं पितर देवता