संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्य योजना की बैठक में डीएम ने साफ सफाई का निर्देश दे स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं
भास्कर न्यूज : – फर्रुखाबाद : –
जिलाधिकारी डा0 बीके सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मेंआयोजित अर्न्तविभागीय .बैठक में कहा कि
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में पूरी सतर्कता से संचालित होगा । उन्होंने सम्पन्न हुई बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलाये जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उनका कहना था कि पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए । इसलिए सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी – अपनी जिम्मेदारी तय कर , कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें । ताकि जनपद की रैंकिंग, शीर्ष जनपदों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य भी सार्थक हो सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग द्वारा की गई लापरवाही पर उसकी जिम्मेदारी तय कर निश्चित रूप से आवश्यक कार्यवाही होगी । उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित करायें जाने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये । जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फागिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माह जुलाई में चलायें गये अभियान के फीडबैक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने के निर्देश दिये।
*फीड़वैक पर की कार्यवाही* :
जिलाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली व मलेरिया निरीक्षक राजेपुर अनिमेश शुक्ला के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए मलेरिया इंस्पेक्टर का जबाब तलव किया एवं निर्देश दिए कि कोई भी मलेरिया इंस्पेक्टर, फाइलेरिया इंस्पेक्टर व डी एम ओ विना उनकी अनुमति के जिला नहीं छोड़ेंगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित सीएमओ , डीडीओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।
संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्य योजना की बैठक में डीएम ने साफ सफाई का निर्देश दे स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं
99