Home उत्तर प्रदेश हरदोई में तिलहन मेला का किया गया आयोजन

हरदोई में तिलहन मेला का किया गया आयोजन

by admin
0 comment

हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)आज जनपद मे नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल सीड योजना के अन्तर्गत तिलहन मेला का आयोजन कृषक सभागार, बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी महोदय, द्वारा कार्यकम का शुभारम्भ किया गया । जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में खाद एव बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। उर्वरक का सुगमता से वितरण हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर डी०ए०पी० उवर्रक का वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि किसान भाई ड्रोन के माध्यम फसलों में नेनो उर्वरक का प्रयोग करें। उन्होने यह बताया कि जनपद में गत वर्षों की अपेक्षा पराली जलाने की घटना बढ़ी है। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेत के फसल अवशेष न जलाये बल्कि फसल अवशेष को वेस्ट डिकम्पोजर के द्वारा सड़ाकर खाद बना सकते है या अपनी नजदीकी गौशालाओं में पराली को दानकर बदले में गोबर की खाद प्राप्त की जा सकती है। जनपद में सभी चीनी मिलों का संचालन हो चुका है। चीनी मिलों द्वारा समय से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कृषक नायब सिंह, श्रीमती रेखा दीक्षित, इम्तियाज अली, अशोक राठौर, रामलखन पाठक, रावेन्द्र सिंह चौहान, अवधेश सिंह, अमर सिंह, श्रीमती कुसुमा, राज बहादुर सिंह, प्रगट सिंह, ओम प्रकाश मौर्या एवं धर्मेन्द्र सिंह को निःशुल्क नेनो यूरिया एवं नेनो डी०ए०पी० का फसल में प्रयोग हेतु वितरण किया गया। उप कृषि निदेशक ने किसानों को तिलहनी फसलों की उन्नत किस्मों, खेती की तकनीकी और नवीनतम शोध के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि तिलहनी फसलों की खेती से आय में वृद्धि होती है। तिलहनी फसलों से प्राप्त तेल हमारे शरीर के लिए आवश्यक वसा और पोषक तत्व प्रदान करता है। ये तेल विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते है, जो हमारे हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। डा० त्रिलोक नाथ राय, वरिष्ठ वैज्ञानिक, के०वी०के, सण्डीला, हरदोई ने तिलहनी फसलों की खेती के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए नर्सरी की तैयारी, रौपाई, खाद एवं उर्वरक, कीट, रोग एवं खरपतवार प्रबन्धन के बारे किसानों को जानकारी प्रदान की गयी। डा० ए०के० तिवारी, वैज्ञानिक, के०वी०के०, हरदोई ने रबी फसलों में बीज उपचार, सिंचाई प्रबन्धन के बारे जानकारी प्रदान करते हुए यह भी बताया कि कृषक भाई अपने खेतों में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बुवाई अवश्य करें। उक्त अवसर पर किसान दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। उक्त अवसर पर पशुचिकत्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, हरदोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology