32
मजदूरो ने बढाये मजदूरी के पैसे, किसानो का काम मशीनो पर निर्भर।
भास्कर ब्यूरो।
रिपोर्टर ज्ञानेंद्र यादव
मेरापुर/फर्रुखाबाद। किसानो की गेंहू की कटाई का काम महगाई के चलते कम्पा ईन मशीनो पर निर्भर हो गया है।मजदूर एक बीघा गेहू काटने के लिए 40किलो गेहू लेते थे।गेंहू काटने वाले मजदूरो ने 60किलो प्रति बीघा माग रहे है ।जिससे किसान बेचारा मशीनो का सहारा ढूंढने लगा ।कम्पाइन मशीन 400रू बीघा गेंहू काटने के ले रही है।रीपर से भूषा बनवाने के 2000रू लेते है।महगाई के दौर मे किसानो का काम मशीनो पर निर्भर होता जा रहा है।