हत्यारोपी छैमार गैंग के चार सदस्य लूटे गए माल सहित गिरफ्तार
– भीख मांगने के नाम पर रेकी कर देते हैं घटनाओं को अंजाम
भास्कर न्यूज : –
नबावगंज / फर्रुखाबाद
आला पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम ने नबाबगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सटीक जानकारी पर छापामार कार्यवाही करते हुए छैमार गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार27 अगस्त024 को थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी सल्लू पुत्र मेहंदी हसन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिसमें उसके पिता में मेंहदी हसन तथा परिवार की एक महिला की हत्या कर घर से अलमारी तथा बक्से खंगाल कर नकदी और सोना चांदी के जेवरात चोरी कर लेने का आरोप है । पीडित के अनुसार जन्माष्टमी वाले दिन की मध्य रात्रि समय लगभग 1 -oo बजे शातिरों ने घटना को अंजाम दिया । थाना पुलिस व एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम ने अज्ञात के नाम दर्ज इस मामले में शातिर बदमाश तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर जिला रामपुर , जाकिरशाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद हाल निवास विलासपुर – रामपुर – व, दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास जिला बरेली ‘ तथा यहीं के निवासी ताज मोहम्मद उर्फ अनवरशाह पुत्र अच्छन खां उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया । पकडे गए इन आरोपियों सेपुलिस के अनुसार14 सौ रुपए नकद -2 हाथ घड़ी तथा एक मृतक मेंहदी हसन के नाम का आयुष्मान कार्ड के साथ ही पेनकार्ड व5 नग सोना चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं । बताया गया कि इन चारों बदमाशों पर जिला बरेली – पीलीभीत – फर्रुखाबाद आदि जनपदों में इनके अलग – अलग नामों से लगभग18- से20 अपराधिक मामले दर्ज हैं । साथ ही इनके अन्य अपराधिक मामलों का पुलिस जानकारी करने का प्रयास कर रही है । पूछतांछ में इन शातिर आरोपियों ने बताया कि बे पहले भीख मांगने के नाम पर गांव में जाकर स्थिति को समझकर रेकी करते हैं और इसके बाद ऐशे मकानों या अन्य स्थानों को निशाना बनाकर चोरी और लूट पाट करते हैं जो गांव के किनारे या बाहर बने होते हैं । ऐशा ही कृत्य उन्होंने इस घटना में भी करने की बात कुबूल कर कहा कि उस जन्माष्टमी वाली रात हम लोग डंडे लेकर दीवार फांद कर मेंहदीहसन के घर में घुसे थे । वख्सा अलमारी खोल रहे थे । इसी बीच गृहस्वामी जो घर के वरामदे में लेटे थे । जाग गए तो हम लोगों ने उन्हें बांध कर मुंह बंद कर गर्दन पर डंडा मारा था । वेहोशी की हालत में बंधा छोड़कर अपना काम करके वहां से चले गए थे। शातिरों hiने बताया कि उनका एक साथी घटना वाले मकान के दरवाजे पर खड़ा रहा और हम तीन लोगों ने मेंहदीहसन के यहां से चोरी की थी । इसी तरह अन्य बहुत सी घटनाओं को करने की बात भी शातिर बदमाशों ने पूछताछ में उजागर करते हुए घटनाओं को करने का अपना शातिराना तरीका बताया ।