दुर्घटना के बाद मौके से भगा कर
ले जाई जा रही कार पुलिस गिरफ्त में – तलाशी में मिला मोबाइल व कुछ अन्य
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज/फर्रुखाबाद
बीती शाम को काफी अंधेरा हो चुका था । उसी समय फर्रुखाबाद – कायमगंज मार्ग पर स्थित गांव घमघमा के निकट एक फोर व्हीलर गाड़ी से दुर्घटना हो गई । घटना स्थल पर वहां से जाने वाले एवं ग्रामीण काफी संख्या में पहुंच गए । घटना स्थल से किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे गए। पुलिस के आने भी भनक लगते ही चालक कार को मौके से भगा ले जाने लगा । कार का पीछा पुलिस करने लगी । आगे चलकर कुछ ही देर में गाड़ी कायमगंज अचरा मार्ग पर पहुंची। पुलिस टीम ने गाड़ी को ओवरटेक कर चालक को कार रोकने का संकेत दिया । चालक ने कार रोकने की बजाय यू टर्न लेकर फिर कार दौड़ाकर भगा ले जाने का प्रयास किया। चालक गाडी दौड़ा रहा था और पुलिस कार का पीछा कर रही थी ।
पुलिस टीम ने कोतवाली पुलिस को सूचित कर बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार कायमगंज की तरफ आ रही है। पुलिस टीम नगर के टी पी चौराहे पर गाड़ी को पकड़ने के लिए आ गई। किन्तु कार चालक कार को बहुत तेज रफ्तार से दौडाता हुआ बेरियों वाले तिराहे से होकर नगर के मोहल्ला छपट्टी स्थित लाल मियां की मजार की तरफ ले गया । जहां कार सकरा मार्ग होने के कारण टकराकर नाली में फस गई । टकराने की आवाज एवं अचानक तेज रफ्तार से लाई गई गाड़ी को देख मौके पर मोहल्ले के काफी लोग पहुंच गए । इसी बीच कार चालक तथा उसके साथी वहां से भाग गए । जहां पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलबाकर कोतबाली भिजबा दिया । लोगों का कहना है कि तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल सैट तथा कुछ कैश व अन्य चीजें मिली हैं ।
दुर्घटना के बाद मौके से भगा कर ले जाई जा रही कार पुलिस गिरफ्त में – तलाशी में मिला मोबाइल व कुछ अन्य
26
previous post