बदहाल गंगा नहर – पार्ट -1
टेल तक पानी पहुंचाने के दिखावे का प्रयास – ऊपर से करा रहे अधिकारी राजवाह तथा माइनरों को बंद
-नहर की जिन शाखों में पानी का जाना रोका जा रहा है वहां के किसानों के खेतों में खड़ी फसलें धान ईख आदि हो रहीं तबाह
– नहर की सफाई, घट्टा बंदीं एवं मुख्य धारा में स्थाई तथा अस्थाई रूप से बनाए गए अवरोध साथ ही कम मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी ही है टेल तक पानी ना पहुंचने का है प्रमुख कारण
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
निचली गंगा नहर शाखा फतेहगढ़ (फर्रूखाबाद ) में आखिर टेल तक पानी परियाप्त रूप में क्यों नहीं पहुंच पा रहा है । इसकी सच्चाई जानने के लिए कुछ बातों को गौर से समझना होगा । नहर विभाग के सुविधा भोगी अधिकारी सब कुछ जान कर भी अनजान होने जैसी स्थिति उत्पन्न किए रहते हैं । पानी टेल तक पहुंचाने का जब दबाव आता है तो यह अधिकारी नहर से संबद्ध राजवाहों तथा माइनरों के पानी को रोक कर पुराने अंदाज में प्रयास करते हैं । जिसका असर यहां के काश्तकारों पर पड़ता है । पानी न मिलने पर उनकी फसलें तबाह हो जाती है । दूसरा कारण यह है कि नहर की सफाई ठीक से नहीं होती है । नहर के दोनों किनारों पर पेड़ पौधे तथा झाड़ियां और घास इतनी अधिक मात्रा में खड़ी है । जो पानी के प्रवाह को बुरी तरह प्रभावित कर रोक रही है । इसके अलावा नहर तथा संबद्ध शाखों में पानी की धारा के बीचों – बीच में सैकड़ों स्थानों पर रेत – बालू के ढेर लगे हैं जिन पर झाडियां तक उगी खडी हैं । वहीं पानी की धारा को आगे बढ़ने से पहले ही नहर की मुख्य धारा में स्थाई व अस्थाई रूप से बांध लगाकर अवैध ढंग से पानी को रोका जा रहा है ।
*उदाहरण के लिए* आपको बता दें कि थाना क्षेत्र कंपिल के गांव बरखेड़ा के सामने से निकलने वाले माइनर के मुंहाने के ठीक सामने सीमेन्टिड – पक्का पुख्ता बांध दीवार बनाकर यहां नहर की मुख्य धारा में अवैध रूप से ( एक वोटों के सौदागार (नेता) जो सपा समर्थक बताया जा रहा है – ) ने बनवाया है । यह अवैध स्थाई बांध पिछले लगभग चार साल से पानी की धारा के बहाव को पूरी तरह रोके रहने में मददगार सावित हो रहा है । क्रमशः – शेष अगले अंक में :
पानी के वहाव को रोकते नहर के दोनों किनारों पर उगीं खडी झाडियां तथा पेड़ पौधे
14