ससुराली जनों द्वारा की गई मारपीट से अपमानित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
– 22 वर्षीय युवक की मौत से परिवार में छाया मातम – शव पर बिलख – बिलख कर रो रहे थे परिजन – पुलिस पहुंची मौक पर
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
फर्रुखाबाद -7 अक्टूबर
बेहद अफशोस जनक घटना जनपद फर्रुखाबाद के थाना व कस्वा नबाबगंज
के मोहल्ला नया गनीपुर में घटित होना बताई जा रही है । घटना से जुडे दुखद पहलू के अनुसार बताया गया कि यहां का निवासी 22 वर्षीय युवक अंकुल सक्सेना ने अपनी ससुराल में हुई मारपीट से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
दी गई जानकारी के अनुसार मृतकअंकुल 5 अक्टूबर024 को अपनी पत्नी माया के साथ थाना मऊदरवाजा गांव करनपुर में होने वाले देवी जागरण में शामिल होने पहुंचा था ।, जहां किसी बात पर उसका ससुरालीजनों से विवाद हो गया था। विवाद में ही ससुरालीजनों ने उसकी मारपीट कर अपमानित किया । इसके बाद वह अपने घर गनीपुर वापस लौट कर आ गया । शव के पास बिलख रहे परिजनों का कहना था कि अंकुल ससुराल में हुई मारपीट से परेशान हो खुद को अपमानित महसूस कर रहा था । बताया गया कि सोमवार को सबेरे घर की ऊपरी मंजिल बाले कमरे का दरबाजा अंदर से बंद देखा और अंकुल को दरबाजा खटखटा कर आबाज लगाई । मगर ना तो कोई आवाज मिली और ना हीं दरवाजा खुला । अनहोनी की आशंका से परिजनों ने किसी तरह कुंडी तोड़कर जैसे ही कमरे में झांक कर देखा तो उनकी चीख निकल गई । कमरे के अंदर छत वाले पंखे में साडी के फंदे से अंकुल का शव झूल रहा था । दुखी घर वालों ने शव को फंदे से नीचे उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने जानकारी करने के साथ ही शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । पुत्र शोक से परेशान पिता रामआसरे सक्सेना ने रुंधे गले तथा आंखों से लगातार वह रहे आंसुओं को पोंछते हुए कहा कि बेटे को खोने का उन्हें बेहद गम है । मेरा अंकुल बेटा अपने भाई संजू – अंजू – अंकित तथा वहिन पूनम सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखता था ।
ससुराली जनों द्वारा की गई मारपीट से अपमानित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
20
previous post