शॉर्ट सर्किट से शामियाना गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख
– फायर ब्रिगेड ने कुछ समय बाद मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
नगर के दुर्गा टेंट हाउस की गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से गोदाम में रखा शामियाना का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के एक घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
शनिवार की सुबह दुर्गा टेंट हाउस के मालिक सुनील कुमार गुप्ता के बेटे हिमांशु गुप्ता निवासी गांजा भांग वाली गली को सूचना पड़ोसियों द्वारा दी गई कि आपकी गोदाम में आग लग गई है । इस पर हिमांशु एवं उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । जहां लगी भीषण आग की बिकरालता देख सभी के होश उड़ गए । घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । मौके पर कोतवाली प्रभारी रामअवतार पुलिस बल के साथ पहुंचे । जहां उन्होंने इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करवाते हुए पानी का छिड़काव करवाया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई । इस पर सबसे पहले एक घंटा लेट अलीगंज से एक दमकल की गाड़ी पहुंची । इसके बाद फर्रुखाबाद से दो गाड़ियां भी वहां पहुंच गई। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । इधर एसडीएम एवं सीओ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दुर्गा टेंट के मालिक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लगभग 10 – 12 लाख से ज्यादा रुपए का टेंट का सामान जलकर राख हो गया है । उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम के पीछे दो टावर अलग-अलग कंपनियों के खड़े हुए हैं । जिसकी विद्युत्त केविल
उसकी गोदाम की छत से होकर गुजरी है। छत का पटाव टीन शैड का है । सुबह किसी समय बिजली के तार के पास फाल्ट हुआ । इसके बाद इसी केविल द्वारा उसकी गोदाम में आग लग गई । टीन शैड आग के संपर्क में आने से और अधिक आग में सहायक हो गया । इस भीषण अग्नि कांड से पडोस में काफी दहशत का माहौल दिखाई दे रहा था । किन्तु तब तक किसी तरह मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया । आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली ।
शॉर्ट सर्किट से शामियाना गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख
27
previous post