भट्ठा मजदूर की मौत – मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
– हत्या की आशंका पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जैपाल सिंह यादव
फर्रुखाबाद :13 अक्टूबर024
परिवार के भरण पोषण के लिए थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव काँधेमई निवासी प्रेम सिंह व उसकी पत्नी सोनी देवी थाना व कस्बा शमशाबाद के मुहल्ला जटपुरा निवासी ससुरालीजनों के साथ राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ , थाना रावतसर क्षेत्र के गांव नौलई स्थिति ईट भट्टे पर मजदूरी करने गया था। मृतक प्रेमसिंह के भाई नरेन्द्रसिंह के अनुसार 11 अक्टूबर करीब 8-00 बजे रात को उसकी उसके भाई से फोन पर बात हुई थी तबतक सब कुछ ठीक था । इसी बीच अगले दिन 12 अक्टूबर को सबरे लगभग 8.00 बजे भट्ठा लेबर ठेकेदार ने प्रेमसिंह की मौत की खबर फोन पर उसे दी । दुखद सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के ससुरालीजन जो वहीं भट्ठे पर साथ में काम करते थे । शव लेकर गांव कांधेमई आ गए । परिवार के दुखी परिजन शव आते ही बिलख पड़े । शव आने के बाद मृतक के भाई नरेन्द्रसिंह ने मामले की सूचना थाना पुलिस को देकर हत्या की आशंका जताई । इस पर दरोगा इंद्रजीत सिंह ने गांव पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने चार भाईयों सुबोध – नरेन्द्र एवं योगेन्द्र में सबसे बड़ा था । वहीं मृतक अपने एक बर्षीय मासूम बेटे तथा 13 बर्षीय बेटी सारिका व 11 बर्षीय शभ्या तथा बिलखती पत्नी सोनीदेवी को छोड़ कर हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गया । पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का असली कारण क्या रहा , पता चल सकता है।
भट्ठा मजदूर की मौत – मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका
19
previous post