भास्कर न्यूज़ एजेंसी (अलीगढ)
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सुरक्षित सीट पर योगी और अखिलेश ने दलित और पिछड़ों के लिए जमकर बयानबाजी की। और जातीय समीकरण साधने की कोशिश करने लगे । दोनों के बयान पर खैर चुनाव में तासीर बताने के लिए काफी हैं।
जाट लैंड कही जाने वाली खैर सीट पर 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे यहां भाजपा ने पूर्व सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने भाजपा और कांग्रेस में रह चुकीं डॉक्टर चारू कैन को टिकट दिया है। भाजपा से पहले सिंह और आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार चोटेल मैदान में है
सपा अपने 32 साल के इतिहास में यहां कभी भी फाइट में नहीं रही। लेकिन, इस बार यहां जो समीकरण बन रहे हैं, उससे यह साफ है कि लड़ाई भाजपा और सपा के बीच है। चारू कैन सिर पर पल्लू रख बहू की तरह वोट मांग रही हैं। वहीं सुरेंद्र दिलेर लोगों के पैर छूते हैं। कहते हैं- आपका बेटा हूं। आशीर्वाद दीजिएगा।