भास्कर न्यूज़ एजेंसी(हरदोई )
प्रतियोगिताएं बच्चियों की खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगीः-एम0पी0 सिंह
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद हरदोई के समस्त कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की छात्राओं ने आज वीरांगना दिवस के अवसर पर आज एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता की थीम ‘‘हम में है दम‘‘ थी। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, व 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, रिले रेस(4Û100), रस्सा कस्सी, खो-खो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उदघाटन किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने महिला सुरक्षा की शपथ पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। खेल प्रतियोगिता के समापन के उपरांत जिलाधिकारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व मेडल वितरित किये। पुरस्कार में स्पोर्ट्स किट व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चियों की खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार, रामू जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।