सीतापुर दिनांक 28 नवम्बर 2024 (सू0वि0) महर्षि दधीचि सभागार पुलिस लाइन सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अभियोजन एवं शांति व कानून व्यवस्था कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा कानूनी कार्यवाहियों एवं एवम उपलब्धियों से संबंधित जानकारी दी गई। विभिन्न वादों की स्थिति पर चर्चा कर अपीलों पर गुणवत्तापूर्ण पैरवी करने के निर्देश प्रदान किया। विभिन्न वादों के अभियोजन अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। महिला एवं पॉक्सों वादों में कार्यवाही एवं स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित को प्रदान किये।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने टॉप-10 अपराधियो के विरूद्ध तीव्र एवं विशेष अभियोजन करने के निर्देश संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय कुमार को प्रदान किये।
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने विभिन्न वादों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बवालियों एवं अशांति फैलानें वालों को निरुद्ध करते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देश दिया कि अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनका इतिहास खंगालकर जिलाबदर करने के साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिन अपराधियों पर तीन या अधिक मुकदमें दर्ज हैं, उनको चिन्हित कर गुंडा एवं गैंगेस्टर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे ई-रिक्शा एवं चालकों को चिन्हित करें, जो स्कूली बच्चों को लाते ले जाते हैं, उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करंे। जो वाहन चालक जो एक से अधिक बार बार दुर्घटना कर रहे हैं, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाये। एक अभियान चलाकर गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाए जाये।
जमीन के ऐसे कारोबारी जो पेशेवर गवाह है, उनको चिन्हित किया जाये। जमीन की बिना रजिस्ट्री कराये अग्रीमेंट के तहत प्लाटिंग करने वाले भू-कारोबारियों को चिन्हित कर उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जाये,उन पर भू-माफिया जैसी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जनपद में अवैध खनन करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जाये। उनका आपराधिक इतिहास खंगालते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। खनन व भूमाफिया से संबंधित शिकायतों पर त्वरित मुकदमा पंजीकृत किया जाये एवं गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि एक किसान जो अपनी जमीन से अपने काम के लिए मिट्टी ले जा रहा है, मानक व नियम सीमा के अंतर्गत उन पर कार्यवाही न की जाये किंतु ऐसे खनन माफिया जो खुद को किसान बताकर प्रसाशन को गुमराह कर अपने निजी काम के बहाने खनन के कार्यों में संलिप्त है उनको चिन्हित कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कच्ची शराब उत्पादन एवम बिक्री में संलिप्त लोगो को अभियान चलाकर चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ऐसे शराब ठेके जो शराब में मिलावट करते हैं, उन पर निगरानी रखी जाए, चिन्हित किया जाये एवं उन पर कड़ी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के सभी शराब ठेकों का निरीक्षण करें। ठेके की निगरानी करंे, विशेष रूप से मिलावटी शराब व मानक मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनपद में शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनका इतिहास खंगाल लिया जाये एवं उन पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अवैध टैक्सी स्टैंडों पर कार्यवाही की जाये।
नकली दवाइयों के उत्पादन एवं बिक्री करने वालों को भी चिन्हित किया जाए। मेडिकल स्टोरों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। नकली दवाइयों के कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार एवम दक्षिणी डॉ0 प्रवीण रंजन सिंह, सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई एवं अभियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
महर्षि दधीचि सभागार पुलिस लाइन सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन एवं शांति व कानून व्यवस्था कार्यों संबंधी की समीक्षा बैठक
14