Home Uncategorized बाहरी जिलों की जीएसटी टीमों तथा प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से सात तम्बाकू गोदामों पर मारा छापा

बाहरी जिलों की जीएसटी टीमों तथा प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से सात तम्बाकू गोदामों पर मारा छापा

by admin
0 comment

बाहरी जिलों की जीएसटी टीमों तथा प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से सात तम्बाकू गोदामों पर मारा छापा
-भारी भरकम कर अपवंचना का खुलाशा होने की संभावना
– छापामार कार्यवाही से तम्बाकू कारोबारियों में मची हलचल
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जैयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद30 नवम्बर
तम्बाकू से तैयार विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी की दरें अलग अलग निर्धारित है। इसी भिन्नता के कारण तैयार उत्पाद का नाम बदलकर कर अपवंचना का प्रयास किया जाता है । इसके अलावा खरीद कर माल को गोदामों में रखने का लेखा जोखा वास्तविक मात्रा से अनिलेखों में भिन्न दर्शाकर भी कर चोरी का प्रयास होता है । ऐशी तमाम अनियमिताओं की जानकारी किसी ना किसी सूत्र से जीएसटी विभाग को भी मिलती रहती है । संभवतः इसी बजह से जीएसटी टीम पहले भी कायमगंज में और कई बार छापा मार चुकी है । हर छापा के दौरान कुछ ना कुछ कर चोरी के लिए की जाने वाली हेरा फेरा भी सामने आती रही । शायद इसीलिए आज भी जीएसटी की पांच जिलों की तथा स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सात तम्बाकू कारोबारियों की गोदामों पर छापा मारकर कर जांच शुरू कर दी है ।
इनसैट : –
* छापामारने से पहले जीएसटी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक *
कायमगंज30 नवम्बर
कायमगंज में तम्बाकू गोदामों पर छापा मारने से पहले जीएसटी टीमें सुबह करीब 10 -00 बजे कायमगंज तहसील में पहुंची । जहां उनकी तथा एसडीएम रविन्द्रसिंह एवं नायब तहसीलदारों के साथ बैठक हुई । बैठक में छापामारने के लिए विचार विमर्श किया गया । लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद संयुक्त रूप से टीमें छापामार कार्रवाई के लिए 2.30 बजे तैयार होकर निकल पड़ीं ।
इनसैट : –
कहां की जीएसटी टीमें छापा मारने पहुंची
कायमगंज30 नवम्बर
छापामारने के लिए जनपद इटावा – औरैया – कन्नौज – मैनपुरी – फर्रुखाबाद सहित पांच जिलों की जीएसटी टीमें कायमगंज पहुंचीं । इन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यवाही शुरू की।
इनसैट : –
किन फर्मों पर पड़ रहा छापा
कायमगंज30 नवम्बर
तम्बाकू व्यवसाई सात फर्मों पर आज छापामार कार्रवाई शुरू हुई । इनमें कमलेश ट्रेडिंग कंपनी जौंरा रोड़ – मे० गोपाल तंबाकू इंडस्ट्रीज जौरा रोड – एसके एंटरप्राइजेज जौंरा रोड – एसके ट्रेडर्स जौंरा रोड़ – पदमा ट्रेडर्स जौंरा रोड – सिद्धिदात्री एंटरप्राइजेज पट्टी मजरा लालपुर – आराध्या ट्रेडिंग कंपनी पट्टी मजरा लालपुर इन सात फर्मों पर छापा डाला गया । छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम रविन्द्र कुमार – नायब तहसीलदार मनीष वर्मा – सृजन कुमार ना० तह० – अनवर हुसैन ना० तह० तथा सीओ जयसिंह परिहार कोतवाली प्रभारी रामअवतार एवं कंपिल व शमशाबाद थानों का परियाप्त पुलिस बल मौजूद हैं ।
= एक गोदाम का बाहर से ताला लगा तोड़ने की नौबत आते ही अंदर के मिनी गेट से निकलकर आए एक लेबर ने ताला खोल दिया । ताला खुलने पर टीम अंदर प्रवेश कर गई ।
इनसैट : –
छापामार कार्रवाई जारी – की जा रही माल तथा अभिलेखों की जांच ।
कायमगंज30 नवम्बर
समाचार लिखे जाने तक छापामार कार्रवाई जारी थी । टीमें सभी फर्मों की गोदामों में उपलब्ध तम्बाकू माल तथा अभिलेखों की जांच कर मिलान कर रहे हैं । फिलहाल अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी । उम्मीद है कि देर रात से सुबह तक जांच पूरी होने पर ही कर चोरी से संबंधित जानकारी मिल सकती है ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology