Home Uncategorized जीएसटी विभाग की टीमों ने छापा मार कार्रवाई करते हुए कर अपवंचना का खुलाशा कर पाँच तम्बाकू फर्मों पर लगाया23,64,000 रुपया जुर्माना

जीएसटी विभाग की टीमों ने छापा मार कार्रवाई करते हुए कर अपवंचना का खुलाशा कर पाँच तम्बाकू फर्मों पर लगाया23,64,000 रुपया जुर्माना

by admin
0 comment

जीएसटी विभाग की टीमों ने छापा मार कार्रवाई करते हुए कर अपवंचना का खुलाशा कर पाँच तम्बाकू फर्मों पर लगाया23,64,000 रुपया जुर्माना
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
कल शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे जीएसटी विभाग की इटावा, मैनपुरी, औरैया, कन्नौज व फर्रुखाबाद की टीमों का काफिला तहसील कायमगंज पहुंचा था । तहसील में एसडीएम रवीन्द्र कुमार, सीओ जयसिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, मण्डी सचिव नागेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा के साथ जीएसटी टीम की लगभग चार घंटे तक अग्रिम कार्यवाही को लेकर बैठक हुई । यहां से सीधे जीएसटी तथा प्रसाशन, मण्डी सचिव व पुलिस की गाड़ियां जौंरा रोड़ पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही हडकंप की स्थिति दिखाई देने लगी थी । दिन के 3 -00 बजे से शुरू हुई कार्यवाही देर रात तक जारी रही । आज छपामार कार्रवाही की जानकारी देते हुए ।
जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त अशोक कुमार बनर्जी ने बताया कि कमलेश ट्रेडिंग कंपनी पर दो लाख दस हजार, एस.के ट्रेडिंग पर चौहदह लाख उन्नचास हजार, ए.के इंटरप्राइजेज पर दो लाख बत्तीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं अन्नत इंटरप्राइजेज फर्म पर दस लाख तीस हजार का माल अधिक पाया गया था। इस पर दो लाख अट्ठासी हजार रुपए टैक्स निर्धारित किया गया। वहीं अराध्या ट्रेडिंग कंपनी पर सोलह लाख पच्चीस हजार का माल अधिक पाए जाने पर चार लाख पच्चीस हजार रुपया कर के रूप में जुर्माना तय किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर के अनुसार केवल एस.के इंटरप्राइजेज ने ही चौहदह लाख उन्नचास हजार रुपया का टैक्स जमा कर दिया है। वहीं बाकी चार फर्मो पर टैक्स बसूली की कार्यवाही शीघ्र ही की जायेगी । बरहाल इस बार से लेकर पहले भी तम्बाकू फर्मों पर जीएसटी की छापामार कार्रवाई हुई या होती रही किन्तु जब भी, कायमगंज क्षेत्र में छापामार कार्रवाई हुई । प्रायः हर बार माल की तौल – उत्पाद की श्रेणी में हेरा फेरी के मामले निकल कर सामने आए । हां यह जरूर होता है कि जब भी छापा पड़ने की भनक लगती है तब व्यापारी अपनी गोदामों व्यापारिक प्रतिष्ठानों – आफिसों को बंद कर इधर – उधर अवश्य हो जाते हैं , और फिर पुराने अंदाज में वापस आकर काम वही होता है ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology