Home उत्तर प्रदेश सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 13 शिकायतों का कराया गया निस्तारण

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 13 शिकायतों का कराया गया निस्तारण

by admin
0 comment

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 13 शिकायतों का कराया गया निस्तारण
, अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जों से संबंधित लेकर पहुंचे फरियादी – शिकायत रजिस्टर पर दर्ज करने का निर्देश दे, सीडीओ ने कई लेखपालों पर व्यक्त की नाराजगी
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन अवसर पर 192 फरियादी शिकायती पत्र लेकर पहुंचे । इनमें से सामान्य स्तर की 13 शिकायतों का फिलहाल मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । शेष शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण के बाद निस्तारण का निर्देश दे सौंप दी गई l
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम बिल्सडी निवासी ओमशिव चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से भू माफिया सरकारी 55 बीघा जमीन पर कब्जा किए है। उस पर फसल उगाते हैं। कई बार शिकायत की लेकिन जमीन आज तक कब्जा मुक्त नहीं कराई गई है । संज्ञान ले सीडीओ ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए । तराई के गांव पचरौली महादेवपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने कहा कि उसकी झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान चुरा लिया और झोपड़ी का भी नामोनिशान मिटाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस पर राजस्व व पुलिस को जांच के निर्देश दिए। नगर से सटे गांव पितौरा निवासी शुगुफ्ता ने फरियाद की और कहा कि शमसाबाद क्षेत्र के ससुरालीजनों ने दहेज को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। उन लोगों से उसे जानमाल का खतरा है। उसने तलाक दिलवाए जाने की मांग की। क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी रामसखी ने अपने पुत्र की शिकायत कर कहा कि वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और रुपए मांगता है। वह परेशान है। जान को खतरा है। नगर से सटे गांव पितौरा निवासी कुवरसिंह ने प्रार्थना दिया और कहा उसके घर के पास बिजली का पोल लगा है। वह गल कर मकान पर टिक गया है। इससे खतरा बना रहता है। आंगनबाड़ी केंद्र न्यायमतपुर ढिलावली की आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना कुमारी ने फरियाद की कि आंगनबाड़ी कक्ष अधूरा बना है। इससे पढ़ने वाले बच्चों को दिक्कत होती है। कंपिल के गांव कटिया की कलसुमन वेगम ने कहा नहर विभाग की गूल कुछ लोगो ने बंद कर दी है। इससे सिचाई नहीं हो पा रही है। इस दौरान सीडीओ ने मेड़बंदी, कब्जा समेत कई शिकायतों पर कई लेखपालों को फटकार भी लगाई और एसडीएम को निर्देश दिए। सीडीओ ने पुलिस केा निर्देशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित शिकातयों को थाने के भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित करें और शनिवार को होने वाले समाधान दिवस में लेखपालों को साथ लेकर समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा जिस भूमि को विक्रेता द्वारा बिना कब्जे के बेची गई। इस पर दोनो पक्षों पर बिधिक कार्रवाई करें। समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, एसीएमओ डा. दलवीर सिंह, एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, एक्सईएन शिव शंकर समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि के तौर पर उनके स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology