हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज युवा पर्यटन क्लब के अन्तर्गत राजकीय बालिका छात्रावास अहिरोरी की छात्राओं को बस से सांडी पक्षी विहार के शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बच्चियों को बैग में पर्यटन किट टी शर्ट, डायरी बुकलेट आदि वितरित किया। यात्रा पर जाते समय बच्चियां काफ़ी खुश नजर आयीं। जिलाधिकारी ने बच्चियों से कहा कि पक्षी विहार में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। वहाँ पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानें। पक्षी विहार में छात्राओं ने पक्षी विहार के अधिकारियों से विभिन्न प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने भी उनकी सभी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
छात्राओं ने प्रवासी पक्षियों के बारे में ली जानकारी
220
previous post