– रिश्वत लेते समय का हो रहा था तेजी से वीडियो वायरल जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा रिश्वतखोरी के मामले पहले भी गाहे- बगाहे सामने आते रहे हैं । इतना ही नहीं भारतीय किसान यूनियन के कई संगठन तहसील कर्मियों पर बिना दाम लिए कोई भी बाजिव काम तक न करने का आरोप लगाते रहे । वे मांग करते रहे कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने के लिए समय रहते सख्त कदम उठाया जाए । जिसका असर एक-दो दिन बाद ही लगभग समाप्त सा होता रहा और काम उसी तरह हुआ जैसा तहसील कर्मी चाहते रहे । इसी बीच कार्यालय न्यायिक तहसीलदार कायमगंज में कार्यरत पेशकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ । जो चर्चा का विषय बन गया । वायरल वीडियो में पेशकार मौके पर खड़े कुछ लोगों से काम के बदले राहत शुल्क ले रहा था । वहां मौजूद एक अधिवक्ता से भी किसी काम जिसकी फाइल पेशकार के पास थी काम करने के बदले राहत शुल्क के रूप में₹600 लिए गए । रुपए लेते समय का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया । वीडियो तेजी से वायरल होने लगा । जिससे तहसील में ली जा रही रिश्वत पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे । वायरल वीडियो का प्रसारण विभिन्न मीडिया स्तर पर भी किया गया । प्रकरण तेजी से उछला तो जिलाधिकारी फर्रुखाबाद डॉ० बीके सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच के लिए उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र सिंह को निर्देशित किया । एसडीएम की जांच में वीडियो की पुष्टि एक अधिवक्ता ने करते हुए सारी हकीकत बताई । वीडियो की सच्चाई का पता लगा एसडीएम ने अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी । बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर पेशकार को फिलहाल निलंबित कर दिया है । इस कार्रवाई से तहसील के रिश्वतखोर कुछ अन्य कर्मचारियों में भी हलचल दिखाई दे रही है ।
तहसील का रिश्वतखोर पेशकार हुआ निलंबित
44