लाखों रुपए की तम्बाकू लोड गुजरात जा रहा ट्रक जीएसटी टीम ने लिया अभिरक्षा में
– लोड़ माल से संबंधित प्रपत्र मांगने पर नहीं दिखा सका ट्रक चालक
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
तम्बाकू उत्पादन – प्रोसेसिंग एवं वाहरी मंडियों में माल बेचने के लिए कायमगंज की तम्बाकू मंडी दूरस्थ क्षेत्रों तक मशहूर है । इसीलिए यहां के तैयार माल की विशेष मांग बनी रहती है । किन्तु जीएसटी के कराधान की विषमता के कारण कर अपवंचना का खेल भी बडे पैमाने पर खेला जाता है । जिसकी जानकारी जीएसटी विभाग को भली प्रकार से है । संभवतः इसीलिए आज भी
गुजरात जा रहे तंबाकू लदे ट्रक को जीएसटी विभाग ने पकड़ लिया। टीम को चालक मौके पर प्रपत्र नहीं दिखा सका। विभाग भौतिक सत्यापन कर जुर्माना लगाए जाने की बात कह रहा है ।
जीएसटी विभाग को सूचना मिली कि एक तंबाकू लदा ट्रक टिलियां अहमदगंज मार्ग स्थित नखासा के पास से जा रहा है। इस पर विभाग के अधिकारी सर्तक हो गए । घेराबंदी करने विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तंबाकू लदे ट्रक को रोककर प्रपत्र मांगे। चालक मौके पर प्रपत्र नहीं दिखा सका। इस पर टीम द्वारा ट्रक को अभिरक्षा में ले मंडी समिति लाया गया । एसी ने बताया कि तंबाकू लदा ट्रक शमसाबाद क्षेत्र के गांव मूसेपुर से प्रवेश के यहां से लोड होकर तंबाकू लादकर गुजरात जा रहा था। मौके पर चालक प्रपत्र नहीं दिखा पाया था। बाद में जीएच इंटर प्राइजेज के नाम से बिल आया है। 3 लाख 22 हजार का माल होना बताया जा रहा है । टीम के अनुसार भौतिक सत्यापन के बाद जुर्माना बसूली हेतु कार्यवाही की जा सकती है ।
(2)
खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में मां बेटी को पीटा
कायमगंज ,18 दिसम्बर
कायमगंज क्षेत्र के गांव सोतेपुर मजरा हकीकतपुर में खेत से ट्रैक्टर निकाले जाने के विवाद में मां तथा बेटी को मार-पीट कर घायल कर दिया ।
गांव सोतेपुर निवासी सुग्रीव सिंह की 14 वर्षीय बेटी प्रांती को पुलिस मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। जहां इलाज के दौरान परिजनों ने बताया उसके खेत के पास रिश्तेदारों का खेत है। जब उसके खेत पर सामान उठाने के लिए ट्रैक्टर मंगाया। ट्रैक्टर उनके खेत से निकल रहा था तभी गेहूं की फसल का नुकसान हो गया। इस पर आरोपी गुस्साए और उन्होंने वहां मौजूद प्रांती व उसकी मां रीमा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाही का आश्वासन दिया है ।
लाखों रुपए की तम्बाकू लोड गुजरात जा रहा ट्रक जीएसटी टीम ने लिया अभिरक्षा में
14
previous post