हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोईवासियो को नववर्ष 2025की शुभकामनाएं देते हुये अपील की है कि नये साल पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर गाड़ी चलाने,गाली गलौज कंकर हुड़दंग मचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की मल्टिपल टीमें लगातार ऐसी घटनाओं पर नजर रखेगी।साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस टीमें लगातार सक्रिय रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि लोग शाम को शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। इसके लिए लगातार चेकिंग भी की जायेगी। इसलिए सभी जनपद वासी नये साल को शान्ति पूर्ण तरीके से मनायें।
नये साल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही :-पुलिस अधीक्षक
17