*दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
भास्कर न्यूज एजेंसी
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी
विकास खंड सिद्धौर के शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिटौरालखन में नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सिद्धौर पंकज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश प्रथम स्थान वेदांश द्वितीय हर्षित पटेल तृतीय, कुश्ती में प्रिंस प्रथम दुर्गेश द्वितीय, बैडमिंटन में रानी प्रथम विजेता शालिनी उप विजेता, कबड्ड़ी में विजेता टीम राधना की एवं उप विजेता शालिनी की टीम रही। वालीबॉल में शिवाजी टीम विजेता एवं उप विजेता टीम स्वामी विवेकानंद टीम साइकिलिंग में प्रथम स्थान राधना,द्वितीय स्थान ज्ञानवी वर्मा, तृतीय स्थान विज्ञानी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिशन पर्यावरण संरक्षण भारत गणराज्य के संस्थापक समाजसेवी पत्रकार सत्येन्द्र कुमार एस डी वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में रिपुदमन सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अभिलाष वर्मा एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के सदस्य रुप लाल जी संचालक मुकेश कुमार वर्मा, पवन कुमार वर्मा लीपिक, निर्णायक के रूप में परशुराम, राकेश कुमार वर्मा, अम्बरीष कुमार, राधा देवी, प्रियंका कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी विजेताओं को अतिथियों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र व सभी विजेताओं को ट्रैकसूट प्रदान किया गया l