अ०भा०उद्यो०व्या० मंडल ने की हाउस टैक्स से आधा वाटर टैक्स निर्धारित करने की मांग
– व्यापारी नेताओं ने नगर पालिका फर्रुखाबाद का उदाहरण देते हुए मांगें पूरी करने की कही बात
– भास्कर ब्यूरो
– रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कायमगंज के नाम संबोधित ज्ञापन अधिशाषीअधिकारी की अनुपस्थिति में राजस्व संग्रह निरीक्षक को सौंपा । ज्ञापन सौंपने से पहले ही व्यापारी नेताओं ने अधिशासी अधिकारी जो उस समय खिमसेपुर नगर पंचायत का चार्ज होने के कारण वही थे । उनसे फोन पर वार्ता की । ज्ञापन में दिए बिंदुओं पर हुई चर्चा में कहा गया कि फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद के हिसाब से यहां पर भी हाउस टैक्स लगाने की मांग रखी । इस पर बताया गया है ईओ ने अपनी सहमति प्रदान की है । अभी तक हाउस टैक्स से दुगना वॉटर टैक्स लगता था । अब आगे से हाउस टैक्स के बराबर ही वॉटर टैक्स भी लगेगा । हालांकि व्यापारी नेताओं का कहना था कि उन्होंने हाउस टैक्स से वॉटर टैक्स का निर्धारण आधा करने की पुरजोर मांग की है l इसी के साथ सड़क चौड़ीकरण के संबंध में कहा गया है कि 9 मी० से ज्यादा कायमगंज में कोई भी सड़क नहीं है । इस बात पर भी उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए माना कि उन्होंने गजट में इसका उल्लेख नहीं किया है । यदि कोई बात होगी तो ईओ के कहे अनुसार सुधार का पूरा प्रयास किया जायेगा । ज्ञापन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी / संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य / नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता – सत्यनारायण वर्मा जिला महामंत्री – शिव बालक शर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष रोहित गुप्ता – युवा जिला अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
अ०भा०उद्यो०व्या० मंडल ने की हाउस टैक्स से आधा वाटर टैक्स निर्धारित करने की मांग
35
previous post