बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी कर्मचारी पर हमला कर बाइक लूटी
भास्कर न्यूज़
चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
l बाराबंकी में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सरकारी कर्मचारी की आंखों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और उसके बाद उसे घायल कर बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने…
बाराबंकी में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सरकारी कर्मचारी की आंखों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और उसके बाद उसे घायल कर बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
*क्या है पूरा मामला :-*
मामला फतेहपुर कोतवाली इलाके के शारदा सहायक नहर पुल की है। जहां पर सूरतगंज ब्लॉक में कृषि विभाग में टेक्नीशियन असिस्टेंट के पद पर तैनात हरीश अपनी बाइक से कार्यालय के कार्य से जा रहे थे। इसी बीच, दो बदमाश सामने आए और उनकी आंखों में मिर्च या कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इसके बाद हरीश ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस पर बदमाशों ने हरीश का हेलमेट निकालकर उनके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद बदमाश बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*आरोपियों को तलाश रही पुलिस:-*
दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।