OPT के माध्यम से साइबर फ्रॉड का शिकार बना युवक, खाते से उड़ गए 95 हजार रुपए, शिकायत के बाद साइबर सील टीम ने किया ये काम…
भास्कर न्यूज़
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी l साइबर ठगो धोखे से डेबिट कार्ड का OPT पूछ कर युवक के बैंक खाते से 95 हजार की रकम पर हाथ साफ किया l खाते से भारी भरकम राशि काटने का मैसेज मिलते ही युवक के पैर तले से जमीन निकाल गई l पीड़ित ने आनंद फानन में साइबर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की l इसके बाद हरकत में आई साइबर थाने की पुलिस टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग कर पीड़ित के खाते से उड़ाई गई संपूर्ण धनराशि को उसके खाते में वापस करवाया है l
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभाव में बाराबंकी जिले की मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र जेवली गांव निवासी शशिकांत पुत्र जितेंद्र प्रसाद साइबर ठाकुर का शिकार बन गए lजलसाजों ने धोखे से उसके डेबिट कार्ड का ओपीटी पूछ कर उसके खाते से 95 हजार की भारी भरकम धनराशि गायब कर दी l बैंक से जब पैसे कटने का मैसेज मिला तो उसके होश उड़ गए l उन्होंने आनन फानन साइबर थानेपहुंचकर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई l शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाने की टीम हरकत में आ गई l साइबर क्राइम थाना प्रभारी आलोक कुमार वर्मा व उसकी टीम में शामिल निरीक्षक विनय प्रकाश राय, उ0 नि0 इफलाक अहमद, प्रमुख आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी राजन यादव, आरक्षी अभिषेक चपराना, आरक्षी सुधाकर सिंह भदोरिया,व आरक्षी पंकज सिंह, द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर संपूर्ण धनराशि 95 ,000/- रुपए को पीड़ित युवक के खाते में वापस कराया गया l अपने खून पसीने की रकम वापस पाकर शशिकांत ने राहत की सांस ली और साइबर सील टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया l