चाइनीज मांझे का विरोध ,बंद कराने के लिए निकाली गई यात्रा
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर जाहिद हुसैन
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में टाऊनहॉल से जन चेतना पदयात्रा निकालकर शहर के बजरिया रोड, नवाब दिलावरजंग, पलरिया, रेलवे रोड, नेहरू रोड, घुमना, सुतहट्टी, सढ़वाड़ा, खटकपुरा, लिंजीगंज, साहबगंज चौराहा, अंगूरीबाग, मनिहारी में पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी कि किसी भी सूरत में चाइनीज मांझा न बेचें नहीं तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा और गैंगस्टर की कार्रवाई करवाई जाएगी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया की 17 जनवरी दिन शुक्रवार को निकलने वाली जन चेतना पदयात्रा से पहले सभी पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दे दी गई है कि यदि चाइनीज मांझे उनके पास हो तो वह तत्काल उसको नष्ट कर दें अन्यथा मिलने पर उन लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी चाइनीस मांझा के विरोध में फर्रुखाबाद की जनता पूरी तरीके से साथ में है प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि यह मांझा बंद हो आज के जन चेतना पदयात्रा में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद काइट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बाजपेई, पुराने पतंगबाज संदीप रस्तोगी, नीशू दुबे पूर्व सभासद, कोमल पांडे, सोनू भल्ला, शाकिर खा, मोहित दीक्षित, विवेक प्रधान , शरद भल्ला, अतुल वर्मा, बंटी कटिहार, दाऊद खान, अजीम खान ,शानू शुक्ला, पवन तिवारी, सरताज खान, अतुल कश्यप, आकाश वर्मा ,सुमित भल्ला, आशू मिश्रा, मोहित खन्ना शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
चाइनीज मांझे का विरोध ,बंद कराने के लिए निकाली गई यात्रा
26