एडवोकेट चंदन कुमार वर्मा ने समरसता भोज डफरापुर चौराहे पर आयोजित किया गया
*भास्कर न्यूज*
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट*
बाराबंकी l मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर द्वितीय से एडवोकेट चंदन कुमार वर्मा ने समरसता भोज डफरापुर चौराहे पर आयोजित किया।
साथ ही साथ जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। समरसता भोज में सभी वर्गों के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ एक साथ खिचड़ी खाई । जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत जी , पूर्व विधायक रतन लाल जी,जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर पंचम से जंग बहादुर पटेल जी, कुलदीप कुमार वर्मा संयुक्त सेवा समिति, विनोद सिंह जी प्रधान नूरापुर , प्रिंस यादव जी ,एडवोकेट समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार एस डी वर्मा मिशन पर्यावरण संरक्षण, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा,एडवोकेट शिवम् वर्मा, एडवोकेट अंकित सिंह आकाश कुमार, मनोज कुमार, अरमान , रोहित शर्मा, चंदन पटेल के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।