*विश्व मानव संघ के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई*
भास्कर न्यूज़
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
बाराबंकी lआज विश्व मानव संघ के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व मानव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर द्वितीय से एडवोकेट चंदन कुमार वर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार एस डी वर्मा जी, सोहित यादव जी,कार्यक्रम की अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा जी (नेता जी) उपस्थिति रहें। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से हमारा शरीरिक विकास होता है । 100मीटर में प्रथम स्थान आकाश सिंह द्वितीय सुभम तृतीय स्थान अंकुल 100मीटर सीनियर में प्रथम स्थान अर्पित सिंह, द्वितीय मोहम्मद फरीद तृतीय स्थान अनीश यादव200मीटर में प्रथम स्थान निहाल सिंह द्वितीय ओमशंकर तृतीय स्थान पूणेंद्र400मीटर में प्रथम स्थान सौरभ वर्मा द्वितीय स्थान आकाश कुमार तृतीय स्थान मनीष यादव 800मीटर में प्रथम स्थान सौरभ वर्मा, द्वितीय स्थान राहुल यादव तृतीय स्थान मनीष यादव ने बाजी मारी अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ताराचंद जी, राधेश्याम यादव जी, आदित्य कुमार वर्मा जी, मोहम्मद अरमान जी, बृजेश कुमार वर्मा, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।