कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा किया गया
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर पंकज
फर्रूखाबाद बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में ई रिक्शा संचालन की समस्या उठाई गई,जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा रिक्शो की कलर कोडिंग रुट निर्धारण, ई संचालन की गाइड लाइन पता कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये, नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा चलाने व शराब पी कर ई रिक्शा चलाने बालो के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये जिलाधिकारी द्वारा शहर में व्यापार मंडल का सहयोग लेकर पुलिस, मजिस्ट्रेट व ई0ओ0 के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया जाने व दुबारा अतिक्रमण करने बालो पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया, बंदरो को पकड़ने के लिये ई0ओ0 को अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया है अपर जिलाधिकारी को अपने नेतृत्व में आवारा जानवरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया,व्यापारियों द्वारा लिंजीगंज लाल सड़क पर विजली पोल लगवाने व नगर पालिका से जलकर व सीवर टैक्स लगाने का आधार पूछा, ई0ओ0 द्वारा बताया गया कि सीवर टैक्स वही लगेगा जहाँ सीवर लाइन है,व्यापारियों द्वारा चाइनीज मंझे के उपयोग को रोकने की मांग की गई जिससे कोई दुर्घटना होने से रोका जा सके और जिलाधिकारी द्वारा सी0ओ0 सिटी के नेतृत्व में अभियान चलाने के निर्देश दिये साथ ही साथ बैठक में चंद्रपाल वर्मा व सदानंद शुक्ला का आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाकर उपलब्ध कराया गया है और बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा किया गया
19