समस्या समाधान हेतु सीएम को भेजा जायेगा ज्ञापन
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
ई रिक्शा चालक भूमिहीन मजदूर यूनियन की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बाईपास रोड स्थित पुलिया पुल गालिब के पास राका टेंट हाउस प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संगठन के पदाधिकारी राकेश ने की बैठक में मौजूद लोगों ने ई रिक्शा चालकों तथा भूमिहीन मजदूरों की स्थित तथा वर्तमान समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की । बैठक में मौजूद संगठन सदस्यों ने कई गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखें तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का सुझाव दिया । काफी विचार मंथन के बाद बैठक में तय किया गया कि 30 जनवरी को बापू के परिर्निवाण दिवस अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से उनका संगठन तहसील परिसर में बैठक आयोजित करेगा । वहीं से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन की मांग होगी कि शासन उनकी ज्वलंत समस्याओं पर गंभीरता से विचार करे साथ ही समय रहते जनहित में इन सभी समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए । तहसील में होने वाले कार्यक्रम का समय निर्धारित करते हुए 1:00 बजे तक सभी को वहां पहुंचने के लिए कहा गया है । विचार मंथन हेतु आयोजित बैठक अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद अली राका भाई मंसूरी – दीपक कुमार गिहार . बन्ने मास्टर – वसीम मंसूरी – बलवीर सिंह – राजेंद्र कुमार – नौशाद अली . अफसर आदि संगठन पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे l
समस्या समाधान हेतु सीएम को भेजा जायेगा ज्ञापन
57