Home उत्तर प्रदेश शाहाबाद, भरखनी, बिलग्राम, कछौना व सांडी विकास खण्ड में 15वें वित्त में व्यय की स्थिति ख़राब होने पर डीएम ने जतायी कड़ी नाराजगी

शाहाबाद, भरखनी, बिलग्राम, कछौना व सांडी विकास खण्ड में 15वें वित्त में व्यय की स्थिति ख़राब होने पर डीएम ने जतायी कड़ी नाराजगी

by admin
0 comment

हरदोई ( लक्ष्मीकान्त पाठक)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण तेजी से कराया जाये। टोडरपुर, सांडी व संडीला के खण्ड विकास अधिकारियों को सी श्रेणी आवासों की संख्या बढ़ाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर आवासों का सत्यापन करें। निर्माणाधीन आवासों का सत्यापन सम्बंधित सचिव या अन्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक 15 दिन में किया जाये तथा लाभार्थी के साथ फोटो खिचवाकर प्रेषित की जाये। प्रतिदिन आवासों की निर्माण प्रगति की समीक्षा की जाये। मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों में शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाये। श्रम व सामग्री का अनुपात यथा संभव मानक के अनुरूप रखा जाये। लोकोस ऐप पर फीडिंग की प्रगति बढ़ाई जाये। सभी स्वयं सहायता समूहों के खाते खुलवाने का कार्य जल्द कराया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 फरवरी से ऑनलाइन उपस्थित न होने वाले पंचायत सहायकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सहायकों की कार्यालय में दिन में 10 से 5 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने आगे कहा कि शाहाबाद, भरखनी, बिलग्राम, कछौना व सांडी विकास खण्ड में 15वें वित्त में व्यय की स्थिति ख़राब होने पर कड़ी नाराजगी जतायी।उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटरों के लिए भूमि का अवशेष चिन्हीकरण जल्द कराया जाये। रेट्रोफिटिंग की विकास खण्डो से डिमांड जल्द प्रेषित की जाये। ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही न की जाये। फेमिली आईडी के कार्य में तेजी लायी जाये। मल्लावां, कछौना, सांडी, सुरसा व बिलग्राम में ख़राब प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समय का पूरा ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology