फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव
-ससुरालीजनों ने मौत का कारण बताया आत्महत्या , जबकि मृतका के पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का सही कारण तो अब तक ज्ञात नहीं हो सका है । घटना को लेकर जहां ससुरालीजन महिला की मौत को आत्म हत्या बता रहे हैं । वहीं मायके बाले ससुरालियों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं । यह दुखद घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अरियारा में घटित होने पर गांव में सनसनी फ़ैल गई ।
गांव अरियारा निवासी सुंदरलाल राजपूत की पत्नी सुमित्रा का शव साडी से बने फांसी के फंदे पर लटका मिला । सुमित्रा की मृत्यु की सूचना पाकर जिला हरदोई , थाना सांडी के गांव बखरिया निवासी पिता राम सच्चे – मां सीमा देवी देर रात अरियारा पहुंच गए। उन्होंने मृतका के पति सुंदरलाल , ससुर सतीश चंद ,बुद्धि देवी, देवर लालू व उसकी पत्नी आदि पर सुमित्रा को मार कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। मायके वालों के पहुंचने से पहले ही सभी ससुराल बाले शव को छोड़कर वहां से जा चुके थे। मृतका के पिता रामसच्चे ने बताया कि सुमित्रा का विवाह 7 साल पहले हुआ था। उसने बताया कि उसके देवर लालू की शादी तीन माह पहले ही हुई है। लालू और उसकी पत्नी, उसकी पुत्री से अक्सर विवाद किया करते थे। चार दिन पहले भी विवाद होने पर वह यहां आया था और समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी लालू ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की थी। रामसच्चे ने बताया कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने सोमवार शाम को सूचना दी कि सुमित्रा ने अपनी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वह आया तो उसकी लाश जमीन पर पड़ी थी और ससुराल वालों में से कोई भी मौके पर नहीं था।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर राम अवतार , नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, सृजन कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव
35