_नवाबगंज में शराब के ठेकों की समस्या से परेशान निवासी ने की शिकायत, आवकारी निरीक्षक ने की जांच_
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर रवि मिश्रा
नवाबगंज फर्रुखाबाद:
नवाबगंज नगर के मुख्य चौराहे पर शराब के ठेकों की दुकानें होने से निवासियों को परेशानी हो रही है। शराब लेने आने वाले लोग दुकानों के सामने अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। इसके अलावा, शराब पीकर उपद्रव करने वाले लोगों से भी निवासियों को परेशानी होती है।
नगर के मुख्य बाजार निवासी राकेश गुप्ता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर शराब के ठेकों को चौराहे से हटाने की मांग की थी। बुधवार दोपहर बाद की गई शिकायत पर आवकारी निरीक्षक मुशर्रफ अली ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने राकेश गुप्ता से मामले की जानकारी ली और अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचकर सेलमैन शिवम कुमार से जानकारी ली। उन्होंने स्टॉक चेक किया और राकेश गुप्ता को समझा कर दो माह बाद दुकानों को अन्य जगह पहुंचाने का भरोसा दिया।
यह देखा जा सकता है कि नवाबगंज नगर में शराब के ठेकों की समस्या से निवासियों को परेशानी हो रही है और उन्हें इसके लिए शिकायत करनी पड़ रही है। आवकारी निरीक्षक के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और निवासियों को परेशानी से निजात मिलेगी।
नवाबगंज नगर के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही शराब के ठेकों को चौराहे से हटा दिया जाएगा और उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। आवकारी निरीक्षक की जांच और आश्वासन के बाद निवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।