भास्कर न्यूज़ संवाददाता
22 फरवरी 2025
फर्रुखाबाद, अमृतपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलासोता में कई लाख रुपए खर्च कर हर घर योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी। जिसमें कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों के पानी के कनेक्शन होने के बावजूद हमारे घर तक पानी नहीं आ रहा है और सरकार द्वारा बनाई गई पानी टंकी से किसानों के खेतों में मोटी रकम लेकर सिंचाई की जा रही है। सिंचाई करते हुए मीडिया टीम के कैमरे में कैद हुई सिंचाई। सिंचाई का सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा है इस पर प्रशासन की नजर नहीं पहुंची और ग्रामीण भी परेशान है कि उनके घर में पानी नहीं आ रहा है और खेतों की सिंचाई के लिए पानी टंकी के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार की योजना को जमकर पलीता लगाया जा रहा है।