भास्कर न्यूज़ संवाददाता
23 फरवरी 2025
बहराइच ब्रेकिंग न्यूज
बहराइच के तहसील कैसरगंज के कटका मरौठा से बड़ी खबर भू माफिया का सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा सरकारी रास्ता, बंजर भूमि खलिहान
नवीन परती आदि पर बने हुए हैं दबंग भू माफिया का घर मकान दुकान बना कर कर लिया करीब चार बिघा भूमि पर अवैध कब्जा कब्जे को लेकर रास्ता एवं खलिहान आदि की समास्याओं से परेशान है ग्रमीण पीड़ित ग्रमीणो के शिकायत पर कार्यवाही करने में असमर्थ है तहसील प्रशासन पीडितो ने बताया कि भाजपा के नेता बंशीलाल साहू के आगे नतमस्तक है राजस्व विभाग बंशीलाल साहू बीजेपी सरकार की आड़ में कर रहा है सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा भूमाफिया है बीजेपी का पूराना नेता सत्ता सरकार होने के कारण मजबूर है राजस्व विभाग खलिहान भूमि पर दुकाने तो रास्ते की भूमि पर छहरदिवारी, बना कर अवैध कब्जा कब चलेगा बाबा का बुलडोजर और कब होगी सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त,