भाजपा सरकार की विफल नीतियों से रुक सा गया है प्रदेश का विकास – – सर्वेश अंबेडकर
भास्कर न्यूज : –
कायमगंज / फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल सपा का कायमगंज विधान सभा क्षेत्र में पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम चल रहा है । चौपाल कार्यक्रम में सपा नेता भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं । आज चौपाल कार्यक्रम में आए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि प्रदेश की जागरूक जनता भाजपा से त्रस्त है इसलिए वर्ष2027 में प्रदेश में बदलाव होना निश्चित है ग्राम प्रेमनगर – चिलौली में पीडीए जागरूकता चौपाल सभा आयोजित हुई । सभा को सम्बोधित करते हुए विधानसभा से सपा के प्रत्याशी रहे, सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पिछड़े, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के अनुकूल नहीं है। इस वर्ग का सशक्तिकरण इन प्रभुत्व वादियों की नींद हराम किए रहता है। समता मूलक पीडीए वर्ग को जो अधिकार बाबा साहब अंबेडकर जी ने संविधान में दिए हैं, उनको समाप्त करने की हर संभव कोशिश की जा रही है । भाजपा संविधान कों ख़त्म करना चाहती है, उनके लोगों द्वारा असमानता पर आधारित मनुविधान तैयार कर लिया गया है ।, जिसकी खबर मीडिया द्वारा आती रहती है। इसलिए अभी वक्त है जाग जाओ और पीडीए वर्ग को एकजुट कर 2027 में सपा की प्रचंड बहुत की सरकार बनाकर संविधान की रक्षा करो। चौपाल कार्यक्रम को रजनेश यादव, जिला पंचायत सदस्य किशन पाल यादव , रामू यादव, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अनुसूचित जाति सत्येंद्र जाटव, रवीश शास्त्री, विनीत सक्सेना, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव डॉ विपुल यादव, शिवम यादव प्रधान चिलौली, अशोक अंबेडकर, सतीश जाटव,अरविंद यादव, अमन शर्मा , सत्यपाल सिंह, सचिन सक्सेना, उमेशचंद्र आदि ने भी संबोधित किया ।
इनसैट : –
सपा के बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा कर सक्रियता बढ़ाने का दिया निर्देश
कायमगंज : –
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के
ग्राम भौंरुआ एवम् ग्राम रुटौल में पीडीए जगरूकता चौपाल सभा सम्पन्न हुई.बैठक में बूथ और सेक्टर कमेटी का वेरिफिकेशन कर आवश्यकतानुसार संशोधन किया गया ।. वर्तमान मतदाताओं की स्थित की जानकारी प्राप्त की गई । यहां भी चौपाल सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पिछड़े दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हितों के विपरीत है ।. इस वर्ग का सशक्तिकरण इन प्रभुत्व वादियों की नींद हराम किये रहता है । ‘. समता मूलक पीडीए वर्ग को जो अधिकार बाबा साहब अम्बेडकर जी ने संविधान में दिए हैं । उनको समाप्त करने की हर संभव कोशिश का प्रयास किया जा रहा है । भाजपा संविधान कों ख़त्म करना चाहती है । जरूरत है एकजुटता के साथ 2027 में प्रचंड बहुत की सरकार बनाकर संविधान की रक्षा करो।
चौपाल आयोजन को जिलाध्यक्ष युवजन सभा शिवम यादव, राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी अशोक अम्बेडकर ने सम्बोधित किया । आयोजित सभा में मुख्य रूप शिव सिंह यादव,गुड्डू प्रधान भौंरुआ, अमित कुमार ,अंकित ,वीकेश ,पुष्पेंद्र यादव,संदीप यादव,,अन्नू यादव प्रधान रुटौल,रामवीर ,रिंकू यादव,अंकित यादव, व आदि ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार की विफल नीतियों से रुक सा गया है प्रदेश का विकास – – सर्वेश अंबेडकर
22