Home Uncategorized जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अड़वेनिया ग्रंट वि0क्षे0 ऐलिया में शिक्षक, अभिभावक गोष्ठी आयोजन में बच्चों से की मुलाकात

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अड़वेनिया ग्रंट वि0क्षे0 ऐलिया में शिक्षक, अभिभावक गोष्ठी आयोजन में बच्चों से की मुलाकात

by admin
0 comment

सीतापुर दिनांक 25 फरवरी 2025

प्राथमिक विद्यालय अड़वेनिया ग्रंट वि0क्षे0 ऐलिया में शिक्षक, अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा सम्बोधित किया गया। जिला अधिकारी महोदय द्वारा अभिभावकों से बच्चों की उपस्थिति, नामांकन, ठहराव, शैक्षिक गुणवत्ता, शैक्षिक नवाचार आदि बिन्दुओं पर वार्तालाप किया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु विभिन्न उपागमों पर चर्चा की गयी एवं विद्यालय में शैक्षिक नवाचार की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए अभिभावकों की भूमिका पर भी बल दिया।
निपुण बच्चों ने पढ़कर अपना प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। कुछ बच्चों ने निबंध वही कुछ बच्चों ने पहाड़ा सुनाया। निपुण बच्चों ने कहानी पढ़कर सुनाया। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए प्रेरित किया गया कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे, जिससे बच्चे निपुण हो सके। जिलाधिकारी महोदय ने अभिभावकों से वार्ता कर उनके सुझाव भी मांगे। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण हेतु जो भी सुझाव हो, अवगत कराएं। जो भी समस्याएं हों हमें बताये, जिससे हम और भी बेहतर कर सके। जिलाधिकारी ने अभिभावकों की मांग पर स्कूल में झूले लगाने का निर्देश संबंधित को दिया। लाइब्रेरी में एक कंप्यूटर रखने के निर्देश प्रदान किया। बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना है। समय से भेजना है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। जिलाधिकारी महोदय ने सभी के सुझावों से अवगत होकर आंगनबाड़ी केंद्र, किचन गार्डन, स्मार्ट लाइब्रेरी का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लिया। आंगनबाड़ी बच्चों के अध्ययन प्रगति एवं प्रदर्शन का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा निम्न विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कृत किया गया-राज, माही, शिवशंकर, सुभी, अल्तमश आदि तथा उन्मुक्त कंठ से बच्चों एवं स्टॉफ की प्रशंसा की तथा बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कुल 158 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 107 बच्चे उपस्थित रहे एवं कुल 70 अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अतुल शर्मा, स0अ0 मधुरेन्द्र कुमार राय, अनीता देवी वर्मा, लौंग श्री देवी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अविनाश पाण्डेय ने किया। विकास खण्ड ऐलिया से ए0आर0पी0 बृजेश चतुर्वेदी, रईस अहमद निपुण प्रकोष्ठ से कृतज्ञता, शिवम, रजित आदि ने भी बैठक में सहभाग किया।

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology