118
अमृतपुर संवाददाता – समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं पीडीए अभियान ग्राम चौपाल के अंतर्गत अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव सपा द्वारा अपनी विधानसभा के गांव का भ्रमण किया जा रहा है लगातार लोगों से संवाद में लगे हैं।प्रदेश सचिव ने अमृतपुर पी डी ए जन चौपाल में मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई गौशालाओं को गौशाला नहीं बल्कि मृतशाला बताई है सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं,महंगाई बेरोजगारी शिक्षा पर कई सवाल खड़े किए हैं कहा कि आलू की फसल को लेकर किसान परेशान है|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि खेतों में आवारा सांड फसलों को नष्ट कर रहे हैं और सरकार अपनी वाह वाई लूटने में लगी है, पी डी ए की जन चौपाल के तहत हम लगातार सक्रिय हैं और जनता का समर्थन हमें मिल रहा है,अच्छा रिस्पांस है 2027 में निश्चित थी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। बताते चले की पार्टी ने अपने सिपाहियों को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए पीड़ीए जन चौपाल जागरूकता अभियान चला रखा है इसी क्रम में आज समजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने अम्रतपुर विधान सभा में 8 ग्राम चौपाल लगाई |