दबंगों ने किसान को पीटकर छीना ट्रैक्टर, विरोध करने पर लाठी-डंडों से किया हमला
भास्कर ब्यूरो
रिपोर्टर दीपक
जहानगंज- फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के बिरिया नगला गांव में दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के दो दबंगों ने एक किसान को बेरहमी से मारपीट कर उसका ट्रैक्टर छीन लिया। जब किसान ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव के लोगों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल किसान को प्राथमिक उपचार दिलाया।
पीड़ित किसान ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है, और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस का बयान:
इस संबंध में थाना जहानगंज पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसान पर हुए इस हमले के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
दबंगों ने किसान को पीटकर छीना ट्रैक्टर, विरोध करने पर लाठी-डंडों से किया हमला
18